ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 15 अगस्त को इंदिरापुरम मकनपुर स्थित "चर्चित जैन फाउंडेशन स्कूल" ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। 

इस खास अवसर पर स्वर्गीय चर्चित जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया।

फाउंडेशन के संस्थापक नीरज जैन ने बच्चों को देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बच्चों ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और कविताएं व भाषण दिए।

आधिकारिक रूप से उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम की योजना और कार्यान्वयन पूरी तरह से बच्चों ने स्वयं किया। जिसमें फाउंडेशन की संस्थापक पूजा जैन और स्कूल की अध्यापिका आरती भट्टाचार्य ने उनका सहयोग किया।

कार्यक्रम में स्वर्गीय चर्चित जैन के भाई-बहन विभोर जैन और करिश्मा जैन भी उपस्थित रहे।

सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज की। जिनमें प्रमुख रूप से मृदुल भट्टाचार्य, मयंक, विवान, समैया, आकाश यादव, मामूनी, प्राची, वंदना, सौरभ, लकी, अनुराधा, शिवम, हिमांशु, अमित, पुष्पेंद्र, मोहिसिन खान, सोनू, विपिन, लव, कुश आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में इस भव्य आयोजन को स्वर्गीय चर्चित जैन को समर्पित किया गया। जिनकी समाज सेवा के प्रति निष्ठा और समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। फाउंडेशन उनकी विचारधारा को अपने मार्गदर्शन में हमेशा कायम रखेगा।




Share To:

Post A Comment: