Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

मेरठ : बृजेश कुमार। मंगलवार 13 अगस्त को सँयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक मंगलपांडे नगर, मेरठ स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें सँयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चे के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि 16 अगस्त को मंगल पांडे मूर्ति मेरठ से सुबह 10 बजे प्रारंभ होने वाले "हिन्दू एकत्रीकरण" को "संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा" का पूर्ण समर्थन देंगे।  

बैठक की अध्यक्षता नीरज त्यागी (अध्यक्ष) ने की और संचालन कपिल त्यागी 'हिन्दुस्थानी' (सचिव) ने किया। 

"योद्धाओं को निमंत्रण नहीं भेजे जाते, स्वाभिमान की लडाई में योद्धा खुद आ जाते हैं मैदान में"

सभी पदाधिकारियों ने तय किया कि त्यागी समाज हिन्दू और हिन्दुस्तान का समर्थक है और हम सब हिन्दू एकत्रीकरण का पूर्ण समर्थन करते हैं। 

इस अवसर पर अवनीश त्यागी (कोषाध्यक्ष), सदस्य ओमदत्त त्यागी, हिमांशु त्यागी, विक्रांत त्यागी, लोमश त्यागी, आदेश त्यागी, चन्द्रशेखर त्यागी, विनोद त्यागी, संजीव त्यागी, वेदांश त्यागी, अंश त्यागी, वंश त्यागी आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: