ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सन 2017 में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए प्रकृति रूपा भाई उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडे ने पीपल के वृक्ष को बचाने के लिए अनशन किया था। आज सोमवार 26 अगस्त को दुर्गा प्रसाद पांडे एक बार फिर उसी वृक्ष के पास पहुँचे और उसकी वर्तमान स्थिति देखकर गहरी चिंता व्यक्त की। वृक्ष की हालत काफी दयनीय है और यह सूखने के कगार पर है।

प्रकृति रूपा भाई ने वृक्ष के पास जाकर उसकी पूजा की और उसमें जल अर्पित किया। यह दृश्य भावनात्मक रूप से काफी गहरा है, क्योंकि इस वृक्ष को बचाने के लिए उन्होंने पहले भी काफी संघर्ष किया था। उनकी इस भावनात्मक प्रतिक्रिया ने फिर से समाज में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान दुर्गा प्रसाद पांडे ने कहा कि यह वृक्ष हमारे समाज और पर्यावरण का प्रतीक है। हमने 2017 में इस वृक्ष को बचाने के लिए अनशन किया था। लेकिन आज इसकी यह हालत देखकर बहुत दुःख हो रहा है। हमें इस वृक्ष को और हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से लखीराम शर्मा, कमल गुप्ता, गोरेलाल, राजू एवं मोहन आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: