ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 18 अगस्त को इंदिरापुरम स्थित इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल डिस्पेंसरी द्वारा मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के साथ मिलकर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, न्याय खंड 3, इंदिरापुरम में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में हार्ट के डॉक्टर, फेफड़ों के डॉक्टर, जनरल फिजिशियन, बीएमडी की जांच, आंखों की जांच, दांतों की जांच, खून की जांच, ईसीजी, पीएफटी निःशुल्क की गई। कैम्प में 638 लोगों ने इसका लाभ लिया।
कैम्प में मेदांता अस्पताल की तरफ से सहयोग करने वालों में डॉक्टर ईशान, डॉक्टर शाकिर, डॉक्टर अंशुमन, डॉक्टर विक्की गौतम, तकनीशिन प्रिंस, रमन व विपिन, फैजल, कुंवर सिंह, अली, अंजलि, अमित भगत, ममता, आदित्य, आयुष सम्मिलित रहे।
डिस्पेंसरी की तरफ से डॉक्टर कांत, प्रदीप उनियाल, जसपाल रावत, कुंदन राणा, दीपक जोशी, अमित आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदीप उनियाल ने विकेकानद स्कूल के स्टाफ सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment: