केदारनाथ : बृजेश कुमार। जानकारी के मुताबिक ग़ाज़ियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के अर्चना एंकलेव में रहने वाले सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, मन्नू, चिराग और सचिन नाम के पांच दोस्त पहले हरिद्वार पहुंचे। उसके बाद वह केदारनाथ के लिए निकल गए। अचानक ही वहां बादल फटा और पांचो ही बादल फटने के बाद आये सैलाब की चपेट में आ गए।
इनमें से एक युवक को खच्चर वाले शख्स ने हाथ पकड़ लिया और उसे किसी तरह बचा लिया। लेकिन दुर्भाग्य से उसके चार अन्य साथी सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, मन्नू, चिराग पानी में बह गए। बताया जा रहा है कि काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
इस घटना की जानकारी सचिन नाम के युवक ने ही उनके घर वालों को दी। बताया जा रहा है कि उनके घरवाले भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। उधर चारों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
Post A Comment: