ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 18 अगस्त को वसुंधरा सेक्टर 3 में प्रकृति फाउंडेशन ग़ाज़ियाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में प्रकृति रूपा भाई उर्फ़ दुर्गा प्रसाद पांडे ने बताया कि हम लोगों ने शिवमय भारत मिशन के तहत पूरे देश में 11 करोड़ बेलपत्र के पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मिशन के तहत अब तक साढ़े तीन लाख बेलपत्र के पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए और वितरित किए जा चुके हैं। जिसमें अयोध्या, हरिद्वार, काशी, उज्जैन, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा और दिल्ली शामिल हैं।
दुर्गा प्रसाद पांडे ने बताया कि इस वर्ष के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत शिवमय दिल्ली में एक लाख बेलपत्र के पौधे 24 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि से प्रारंभ कर पूरी दिल्ली में लगाए जाएंगे। फिर यात्रा नासिक जाएगी, जहां 2100 बेलपत्र के पौधों की सेवा 31अगस्त से 3 सितंबर 2024 तक की जाएगी।
इसके बाद काशी विश्वनाथ, बनारस में 5100 बेलपत्र के पौधे 7 से 10 सितंबर 2024 तक वितरित किए जाएंगे। नीलकंठ बाबा हरिद्वार में 1100 पौधों की सेवा 14 से 16 सितंबर 2024 तक होगी। उज्जैन महाकाल की नगरी में 5,100 पौधों की सेवा 25 से 28 सितम्बर 2024 तक की जाएगी। इसके बाद पशुपति नाथ काठमांडू में 3100 पौधों की सेवा 4 से 8 अक्टूबर 2024 तक की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए हम सभी से निवेदन करते हैं कि आप सभी इस महान कार्य में तन, मन और धन से सहयोग करें। प्रत्येक शिव भक्त से अनुरोध है कि आप कम से कम 108 बेलपत्र के पौधों का दान करें, जिसमें प्रति पौधा सहयोग राशि 25 रुपये होगी। दान की गई पौधों की संख्या को बढ़ाने के लिए, अपने मित्रों को इस अभियान के महत्व के बारे में बताएं और उन्हें भी इस पुण्य कार्य में शामिल करें।
सहयोग के लिए आप इस बैंक खाते में योगदान दे सकते है: -
PRAKRITI FOUNDATION
Account No: 33160200000796
IFSC Code: BARBOVASGHA
Bank: Bank of Baroda, Vasundhra, Ghaziyabad
लोगों को जागरूक करने के लिए एक वर्ष तक अन्न त्याग: -
दुर्गा प्रसाद पांडे 19 अगस्त 2024 से अन्न त्याग देंगे और एक वर्ष तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। जिसका मकसद है एक वर्ष में 11 करोड़ लोगों तक शिवमय भारत मिशन को पहुँचा कर उनके अंदर प्रकृति प्रेम विकसित करने की और प्रकृति शिवालय निर्माण की भावना जगाना।
इस प्रेस वार्ता में दुर्गा प्रसाद पांडे के साथ कुलदीप कुमार हरित, अशोक श्रीवास्तव, अनिल सिन्हा, लकी राम शर्मा, राजविंदर सिंह बेदी आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: