ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 3 जुलाई को इंदिरापुरम के मकनपुर गांव में पार्षद राधेश्याम त्यागी द्वारा आयोजित दस्तक अभियान संक्रामक रोगों से बचाव हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर स्मृति शर्मा मेडिकल ऑफिसर मकनपुर डिस्पेंसरी ने बच्चों को एवं सभी लोगों को डेंगू से रोकथाम के बारे में एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, एडिशनल सीएमओ डॉ राकेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा, नरेंद्र कुमार एवं रजत कुमार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में डॉ भवतोष शंखधर ने एवं जीके मिश्रा ने डेंगू से रोकथाम बचाव एवं जागरूकता हेतु सभी को सुझाव दिए एवं विस्तार से समझाया।
Post A Comment: