लखनऊ : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत अपने सरकारी आवास पर लाल चंदन का पौधा लगाया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनकर 'मां के नाम' एक पौधा अवश्य लगाएं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए प्रदेश की नर्सरियों में तैयार हुए 54 करोड़ पौधे तथा सहजन के भी 55 लाख पौधे उपलब्ध हैं।
योगी आदित्यनाथ ने आमजन से आग्रह किया कि सभी लोग पौधे अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दें।
Post A Comment: