ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 26 जुलाई को शिव सेवा समिति कनावनी इंदिरापुरम द्वारा कांवड़ सेवा शिविर कनावनी पुलिया पर हनुमान मंदिर के पास लगाया गया।

शिविर का उदघाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। उनके साथ महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान भी उपस्थित रहे।

शिविर के संयोजक परवीन नागर ने बताया कि हम लोग हर वर्ष भोले की सेवा के लिए ऐसे शिविर का आयोजन करते हैं। जिसमें भोले के ठहरने, जलपान, भोजन प्रसाद, चिकित्सा की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध रहती है। ये शिविर आज 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा।

शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से परवीन नागर, सतीश नागर, जिले नागर, कुलदीप नागर, विकास नागर, फतेह नागर, ओमप्रकाश नागर, ऋषि नागर, पंकज नागर, नागेंद्र चौधरी, शुभम नागर आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।



Share To:

Post A Comment: