ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 7 जुलाई 2024 को वरिष्ठ समाजसेवी एवं जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार त्यागी एवं धर्म पत्नी आदेश त्यागी ने अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर ज्ञानखंड 4 इंदिरापुरम में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर विनोद कुमार त्यागी एवं आदेश त्यागी ने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों की उपस्थिति में आम, नीम और बेलपत्र के पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर विनोद कुमार त्यागी ने पेड़ों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी को अब ये समझ लेना चाहिए कि वृक्ष हैं तो हम हैं। बिना पेड़ों के इस धरती पर मनुष्य जीवित नहीं रह सकता। इसलिये हम सभी का ये कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक नए पौधे लगाएं और अपने बच्चों की तरह उनका लालन पालन तथा सुरक्षा करें।

देखें वीडियो: -


Share To:

Post A Comment: