ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 1 जुलाई। "इनर व्हील क्लब" गाजियाबाद ग्रेटर गाजियाबाद में सेवा के क्षेत्र में दो दशक पुराना नाम है। इसकी नई अध्यक्षा बनीं सुषमा गुप्ता, जिन्होंने आज पहले दिन ही सुबह-सुबह गाजियाबाद नंदग्राम स्थित पिंक पुलिस चौकी पर पौधारोपण करके हरा भरा गाजियाबाद का संदेश दिया। साथ ही मजदूरी पर जाने वाली महिलाओं को शिकंजी भी पिलाई। इस कार्य में निवर्तमान अध्यक्षा वीना श्रीवास्तव व प्रीति जैन ने भी साथ दिया।
आज ही दोपहर बाद एक पारिवारिक बैठक में बीना श्रीवास्तव ने सुषमा गुप्ता को अध्यक्ष का कलर पहना कर अध्यक्षीय दायित्व बोध कराया।
नई अध्यक्षा सुषमा गुप्ता ने सभी नए व पुराने सदस्यों को क्लब पिन लगाकर सेवा भाव से ओतप्रोत किया।
आज राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस को मानते हुए सेवा व समर्पण की प्रतिमूर्ति जिला चिकित्सालय से डॉ पवन कुमारी, गत 18 वर्षों से जिला कारागार डासना में महिला कैदियों की सेवा सुश्रुषा करने वाली डॉ सुरेखा जैन व क्लब सचिव डॉ रश्मि सिसोदिया गर्ग को क्लब अध्यक्षा सुषमा गुप्ता ने सम्मान पत्र, ऑक्सीजन का पौधा व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डॉ पवन कुमारी ने संयुक्त रूप से क्लब का आभार प्रकट करते हुए आधुनिक समय में महिला रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कैंसर के बारे में सचेत किया।
कार्यक्रम का संचालन रिंकी गुप्ता ने किया जिसमें बीना श्रीवास्तव, रश्मि सिसोदिया गर्ग, रुचि गर्ग, रश्मि अग्रवाल, मीनाक्षी गर्ग, रानू वैश्य, बीनू गुप्ता, कोमल सिंह, मधु सक्सेना व प्रीति जैन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post A Comment: