ग़ाज़ियाबाद : राहुल मौर्य। मकनपुर इंदिरापुरम निवासी, 15 वर्षीय आदित्य यादव 13 जुलाई 2024 की सुबह से अपने घर से लापता है। इनका घर का नाम शुभम है। ये नवीं कक्षा का विद्यार्थी है।
आदित्य यादव की माँ ज्ञानती यादव मकनपुर सरकारी डिस्पेंसरी में कार्यरत हैं।
पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम घर वालों को बिना बताए घर से चला गया है। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट भी लिखा दी गई है। हालांकि 16 जुलाई की शाम को उसे इंदिरापुरम में देखा गया है।
आदित्य यादव उर्फ शुभम की कोई भी सूचना कृपया फोन नंबर 8004729858 जीतेन्द्र यादव को दें।
Post A Comment: