नोएडा : प्रदीप तिवारी। शनिवार 13 जुलाई 2024 को 'श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल नोएडा -3' में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बीएस राव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का प्रारंभ नोएडा सेक्टर 41 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनिल खन्ना तथा विद्यालय के कार्यकारी डीन सनम बुसारी, एजीएम अंशुल सक्सेना और सहायक एजीएम गौतम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या पिंकी झा और डीन उपासना गौतम ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि ये ईश्वर प्रदत्त है। इंसान आज चांद तक पहुँच गया है पर रक्त उत्पादन नहीं कर सकता।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी सैमसन सर, सभी अध्यापकों और विद्यालय के स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया।
विद्यालय के छात्रों ने आज के दिन को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूल के प्रांगण में पेड़ पौधे भी लगाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Post A Comment: