ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 25 जुलाई को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प  "टीबी हारेगा देश जीतेगा" की पूर्ति में उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा राज्यपाल आनंदीबेन की प्रेरणा से, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा के दिशा निर्देश में, रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के सहयोग से टीबी रोग से पीड़ित 25 मरीजों को 6 माह के लिए गोद लिया गया। जिनको हर माह पुष्टाहार पोटली वितरित की जाएगी। जिसका आज शुभारंभ किया गया। 

साथ ही साथ सभी उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता की जानकारी देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में रेड क्रॉस के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ भवतोष शंखधर, नवागत उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश मोहन सीएमओ, डॉ वी सी पांडे सीएमएस को पटका पहनाकर व पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया।

सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने रोटरी व रेड क्रॉस के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमने पोलियो के विरुद्ध भी युद्ध किया था और अब टीबी को खदेड़ने के लिए कमर कसके तैयार हैं।

कार्यक्रम को संपादित करने के लिए एसीएमओ डॉ अमित विक्रम के साथ टीबी प्रतिरक्षण टीम संजय यादव के नेतृत्व में सेवारत रही।

कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, डॉ ओ पी अग्रवाल तथा राकेश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





Share To:

Post A Comment: