ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से जन्म दिवस तक उनको श्रद्धांजलि देते हुए तथा देश की हरियाली बढ़ाने के उद्देश से "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आह्वान किया है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा महानगर कार्यक्रम संयोजक पप्पू पहलवान के निर्देशानुसार और मंडल प्रभारी कामेश्वर त्यागी एवं मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी के नेतृत्व में इंदिरापुरम मंडल में सातों वार्ड में 14 कार्यक्रमों के माध्यम से दो सौ से अधिक पौधारोपण हुए हैं।
इंदिरापुरम मंडल में सातों पार्षद संजय सिंह, प्रीति जैन, अनिल तोमर, धीरज अग्रवाल, हरीश काराकोटी, राधेश्याम त्यागी एवं अनुज त्यागी के कुशल संयोजन से ये सभी कार्यक्रम हुए हैं।
मंडल प्रभारी कामेश्वर त्यागी ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आवाहन किया एवं मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने इन पेड़ों को मां के नाम से लगाकर इनके पालक की भूमिका में इनका ध्यान रखने का सभी से आग्रह किया।
मंडल की तरफ से संयोजक पर्यावरण प्रेमी देवाशीष दत्ता तथा सहसंयोजक धीरज शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किया।
इस कार्य में अभिनव जैन, पिंटु तोमर, सागर रावत, अमित शर्मा, डॉ जयश्री सिन्हा, डॉ लीना तोमर, सुषमा गंगवार, विंदा चावरे, प्रतिभा कराकोटि, गायत्री पांडे, कविता शर्मा, अपर्णा मिश्रा, अनिल कटारिया, पुष्पेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र त्यागी, प्रवेश गुप्ता, लवनीश त्यागी, अरुण मिश्रा, एसके सिन्हा, प्रायाम सक्सेना, अनिल मेंदीरत्ता, संजीव शर्मा, उमा शंकर तोमर, वीके वर्मा, शशि बजाज, एलके ठाकुर, अंकुर त्यागी, संजय त्यागी, सारिका, निरुपमा, अंजना सिंह, हेमा, आशा छाबड़ा, श्रद्धा, अरविंद नारायण, अनिल भारद्वाज, दिनेश जुयाल का विशेष सहयोग रहा।
Post A Comment: