बुलंदशहर : बृजेश कुमार। बुलंदशहर से लगातार तीसरी बार जीतने वाले भाजपा सांसद भोला सिंह को उनके निवास स्थान बुलंदशहर जाकर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय व युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग़ाज़ियाबाद सौरभ यादव ने अपनी टीम के साथ शिष्टाचार भेंट की।
युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने सरकार के गठन की बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की तथा सांसद भोला सिंह को स्मृति चिन्ह देकर, पटका पहना कर व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और भी उच्च पद पर पहुंचने की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम प्यारे यादव, जितेंद्र त्यागी, रुद्र यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post A Comment: