ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदिरापुरम मण्डल ने स्वर्ण जयंती पार्क में योग दिवस का भव्य कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में इंदिरापुरम के नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग साधना की। 

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार त्यागी ने कार्यक्रम की बहुत उत्तम व्यवस्था की तथा कार्यक्रम की योगाचार्या स्नेहा अग्रवाल ने बहुत कुशलता से सभी को योग करवाया।

इस मौके पर भाजपा इंदिरापुरम मण्डल के अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने कहा की योग हिंदुस्तान की देन है पूरे विश्व को। योग करके प्रत्येक इंसान सभी रोगों से मुक्त रह सकता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल प्रभारी कामेश्वर त्यागी, स्थानीय पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद अनिल तोमर, पार्षद अनुज त्यागी, पार्षद हरीश काराकोटी, पार्षद संजय सिंह, देवाशीश दत्ता, जयश्री सिन्हा, धीरज शर्मा, सुशील सिन्हा, सुनील दत्त शर्मा, विमला रावत, प्रवीण वर्मा, सुनीता ध्यानी, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, देवदत्त पाल, वृंदा चावरे, गायत्री पांडे, प्रीति ध्यानी, मीनाक्षी, गायत्री तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: