ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 18 जून को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शिप्रा रिवेरा मंदिर समिति द्वारा मंदिर पे मीठे जल की छबील लगाई गई।
इस अवसर पर भीषण गर्मी में सैकड़ों लोगों को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं युवा पीढ़ी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर सेवा की।
इस अवसर पर प्रदुम्न तिवारी, सौम्या पांडे, आशी राजपूत, ध्रुव वर्मा, ध्रुव जैन, मौली, नंदनी मिश्रा, कार्तिकेय राज, निखिल तिवारी, प्रशांत तिवारी, लक्ष्य अग्रवाल, कशिश मिश्रा, संदीप पाण्डेय, शौर्य प्रताप सिंह, गायत्री गर्ग, सुधा सिंह, विनिता वाजपेयी, पंडित प्रमोद तिवारी एवं जीवेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: