ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा के द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ कार्ड का दुसरा शिविर  शुक्रवार 14 जून को मकनपुर डिस्पैंसरी डॉ स्मृति शर्मा के सोजन्य से जनहित में "सबको स्वास्थ्य" योजना के अंतर्गत प्लाट नंबर 573 नीति खंड 1 मे  सफलता पूर्वक लगाया गया। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में लगभग 154 परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाए गए। 

इस अवसर पर डिस्पैंसरी से डॉ स्मृति शर्मा, नर्स रेनू शर्मा, ज्ञानती यादव, परिषद परिवार से अध्यक्षा विनीता वाजपेयी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, एके गुप्ता, शाखा संयोजक अरूण शर्मा, शाखा संरक्षक हेमन्त वाजपेयी आदि उपस्थित रहे। 

अरूण शर्मा ने समाज के लिए किए जा रहे इस प्रयास को अतिआवश्यक कार्य बताते हुए कहा कि हम ऐसे शिविर लगाकर निरंतर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करते रहेंगे। 

डॉ स्मृति शर्मा ने कैल्शियम विटामिन एवं ओआरएस ज़रूरतमंदों को दिया। उन्होंने इस कार्ड के लाभ एवं गर्मी लू से बचने के उपाय बताए। साथ ही परिषद साथियों को इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद भी दिया।


Share To:

Post A Comment: