ग़ाज़ियाबाद : राहुल मौर्य। मंगलवार 18 जून को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम (मुख्य शाखा) द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर डिवाइन हैरिटेज स्थित निःशुल्क औषधालय इंदिरापुरम में विशाल छबील लगाई गई।
इस अवसर पर तपती गर्मी में लगभग 2500 लोगों को मीठा शरबत वितरित किया गया। सभी राहगीरों ने भीषण गर्मी में मीठा ठंडा शरबत पीकर राहत महसूस की।
प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली छबील में औषधालय संचालक डॉ आदेश त्यागी, अध्यक्षा विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी, सतीश शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, सुजीत शर्मा, संदीप पाण्डेय, प्रदुम्न तिवारी, शाखा संरक्षक हेमंत वाजपेयी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, समाजिक कल्याण समिति से सतीश कसाना आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: