ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 25 जून को 10 वर्षीय मास्टर विहान के जन्मदिवस पर उनके अभिभावकों ने भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा के माध्यम से सेवा भारती विवेकानन्द स्कूल नन्दग्राम में 5 फुट के 10 बड़े पौधे लगाकर एवं उनकी संरक्षण की जिम्मेदारी देकर आने वाली युवा पीढ़ी को पर्यावरण सरंक्षण का बहुत सुन्दर संदेश प्रदान करने का कार्य किया। 

इस अवसर पर सभापति व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की यह पहल बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। सभी अभिभावकों को इससे प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्य निरन्तर रूप से करने चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण का बहुत अच्छा संरक्षण होगा साथ ही साथ युवाओं में एक अच्छा संस्कार भी विद्यमान होगा। जन्मदिवस पर मास्टर विहान को संस्था के पदाधिकारियों ने एक शॉल पहनाकर उनके इस सुन्दर कार्य के लिए प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। 

कार्यक्रम उपरान्त स्कूल परिसर में इस कार्य में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन व चॉकलेट प्रदान की गई। सचिव अनुराग अग्रवाल ने इस अवसर पर विहान के माता-पिता सुरभि व सलिल का इस नेक कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला संयोजिका सीमा चौधरी ने मास्टर विहान के द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में संस्था पदाधिकारियों को बताया एवं कहा कि भविष्य में भी विहान के द्वारा इस प्रकार की सामाजिक कार्यो को निरन्तर रूप से जारी रखा जाएगा। इस कार्य को पूर्ण कराने में प्रधानाचार्य सीमा भसीन जी एवं उनकी विद्यालय टीम का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधक राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष अरूण गुप्ता मामा, राकेश गुप्ता, विमल चौधरी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।



Share To:

Post A Comment: