बनारस : राहुल मौर्य। पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर के साथ युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग़ाज़ियाबाद सौरभ यादव ने अपनी टीम सहित यादव समाज के आस्था के केंद्र प्रतिष्ठित गढ़वा मठ में यदुवंश की परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की। 

सौरभ यादव ने विशाल यदुकुल मठ की सेवाओं का अवलोकन कर उसके कार्यों की सराहना की तथा मठ के रोचक इतिहास की जानकारी मठ के संरक्षक बाबा मलकार से ली। 

सौरभ यादव ने उनके साथ भव्य गौशाला में पहुंचकर भिन्न-भिन्न नस्लों के गोवंश की सेवा की। 

इस अवसर पर बाबा मलकार ने युवा भाजपा नेता सौरभ यादव को रुद्राक्ष की माला पहनाकर अपना स्नेह पूर्ण आशीर्वाद दिया। 

इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय, पूनम तिवारी, संजय तिवारी, केशव यादव, रामप्यारे यादव, घनश्याम यादव, स्वराज यादव, अशोक यादव, पंकज यादव, उमेश विश्वकर्मा, संत कुमार तिवारी, सोमनाथ मौर्य, भानु यादव, राजेंद्र उपाध्याय, सर्वेश्वर सिंह, कुंवर पहलवान, शिवांशु यदुवंश, अजय यादव, सुदामा यादव, तारकेश्वर यादव, रामप्रवेश यादव, मुसाफिर यादव, कुंवर पहलवान, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, रंजीत यादव, गोपी पहलवान, अभिनंदन यादव, जितेंद्र त्यागी, राजवीर चौधरी, श्रवण यादव एवं रुद्र यादव आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: