नोएडा : बृजेश कुमार। शनिवार 4 मई को एसोसिएशन ऑयल ऑफ इंडिया, नोएडा सेक्टर 62 में डांसिंग शो "मुकाबला डांस का" आयोजित किया गया। ये डांसिंग शो प्रदीप ढिंगिया द्वारा आयोजित किया गया।
इस डांसिंग शो में कई डांस स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। शो की विजेता रही "गोल्ड डांस फिटनेस एकेडमी", शिप्रा सन सिटी, इंदिरापुरम की टीम। इस विजेता टीम में प्रमुख रूप से अनन्या, अभिषी, अवनी, सिया, शौर्य, श्रावणी और शानवी ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस टीम के कोरियोग्राफर हैं रिंकू राजपूत और 'गोल्ड डांस फिटनेस एकेडमी' की टीचर हैं मेघा। जीत के बाद एकेडमी को 4 ट्रॉफी और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड दिया गया।
देखें वीडियो: -
शो में इंदिरापुरम के नागपाल ज्वैलर्स ने भी अपनी तरफ से प्रथम पुरस्कार 3100/- का कैश प्राइज़ "गोल्ड डांस फिटनेस एकेडमी" को देकर सम्मानित किया।
शो के बाद भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रदीप ढिंगिया की तरफ से ट्रॉफ़ी, प्रमाणपत्र, वाटर बॉटल तथा रिफ्रेशमेंट दिया गया।
Post A Comment: