ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। वरिष्ठ समाजसेवी ग़ाज़ियाबाद श्रीपाल भाटी परिवार द्वारा माता रानी का जागरण व उनके विवाह की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम से युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने शिष्टाचार भेंट की तथा उनसे आज के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान मां की भूमिका को अहम बताते हुए बताया कि मां से बड़ा सच्चा हितैषी कोई नहीं होता। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए मिंटू भाटी पुत्र श्रीपाल भाटी व सभी परिवारजनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं व सभी को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर दिनेश अरोड़ा (डायरेक्टर यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड), वेदराम भाटी (पूर्व मंत्री), सलामत मियां (वरिष्ठ पत्रकार व संपादक युग करवट), भुल्ली यादव (वरिष्ठ समाजसेवी), बबली नागर (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), वीर सिंह चौधरी (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), प्रहलाद यादव (एमडी आनंद छिद्दा सिंह यादव हॉस्पिटल गाजियाबाद), राजकुमार नागर (वरिष्ठ पार्षद नगर निगम गाजियाबाद), महेश यादव (वरिष्ठ समाजसेवी), एडवोकेट राजवीर यादव, एडवोकेट राजकुमार चौधरी, चौधरी जगत सिंह (समाजसेवी), नितिन नागर, मोहित चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व हज़ारों लोग उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: