ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 19 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम प्रेरणा शाखा की प्रथम पारिवारिक बैठक न्यू एम्ब्रोसिया रेस्टोरेंट इंदिरापुरम में आयोजित की गयी। 

प्रेरणा शाखा के 44 सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष के निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। 

(1) अधिष्ठापन कार्यक्रम की तिथि 

(2) शाखा का बजट 

(3) वार्षिक कैलेंडर 

(4) चारों पदाधिकारियों को शाखा संचालन पुस्तिका प्रदान की गयी। 

(5) परिषद का परिचय पंकज सक्सेना (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष) द्वारा सभी सदस्यों के मध्य रखा गया। सभी सदस्यों को वर्ष भर पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं आवाह्न किया कि विभिन्न कार्यों के माध्यम से परिषद की गरिमा का ध्यान रखें। 

(6) स्वावलम्बन कार्य पर जोर दिया गया। पहले स्वावलम्बन पर होने वाले खर्च के लिए शाखा सचिव रूचि सक्सेना ने अपनी सहमति प्रदान की। 

(7) एक वाटर कूलर को क्षेत्र में लगवाया जाये। 

(8) सभी प्रकल्पों के प्रभारी नामित किये गये। 

(9) पारिवारिक भ्रमण की तिथि भी तय की गयी। 

(10) शाखा में 12 अन्य सदस्यों को जोड़ने की चर्चा भी की गयी। 

(11) प्रांतीय कार्यशाला में चारों पदाधिकारी एवं कुछ प्रकल्प प्रभारी भी प्रतिभाग करेंगें। 

(12) शाखा द्वारा स्थायी प्रकल्प - होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के संचालन पर भी चर्चा की गयी। 

(13) केवल सूचनाओं के लिए एक नया ग्रुप एडमिन मोड पर बने, इस पर सहमति बनी। 

(14) प्रतिमाह सुन्दर काण्ड किया जायेगा, प्रथम आठ सुन्दर काण्ड के लिए सदस्य तय कर लिए गए। 

(15) ब्लड डोनेशन कैम्प पर चर्चा की गयी परन्तु अभी तिथि तय नहीं हुयी है। 

(16) मंगल निधि पर विस्तृत चर्चा की गयी और इसके महत्त्व को सभी को समझा कर आव्हान किया गया कि जो सदस्य चाहें इसमें जन्मदिवस / वैवाहिक वर्षगाँठ पर सहयोग जमा करायें। 

(17) सदस्यों को प्रेरित किया गया कि ऐसे अवसर पर एक पौधा रोपण कर इसे अपने परिवार से जोड़ने का आव्हान किया गया। 

प्रथम पारिवारिक बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के मध्य स्वादिष्ट स्टार्टर्स एवं अंत में भोजन किया गया।




Share To:

Post A Comment: