ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 3 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम (मुख्य शाखा) ने इंदिरापुरम में सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत नगर निगम प्राथमिक विद्यालय मकनपुर एवं बालिका इंटर कालेज मकनपुर में पीने के पानी जल भंडारण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दोनों स्कूलों में 20 लीटर के वाटर जार टोंटी युक्त उपलब्ध करा सेवा कार्य को गति दी।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्षा विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, निशा मित्तल, पीके बनर्जी, अजय कुमार वालिया, जिला संयोजक 'भारत को जानो' अरूण शर्मा, संरक्षक हेमंत वाजपेयी आदि उपस्थित रहे। 

स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता वशिष्ठ ने परिषद के इस सेवा भाव को स्वयं संज्ञान लेकर करने का आभार जताया। उन्होंने निरंतर 15 वर्षो से छात्राओं के समग्र विकास में सहयोगी रूप में भारत विकास परिषद को धन्यवाद दिया। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य भारती जी ने भी परिषद परिवार के स्वयं  संज्ञान ले इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।



Share To:

Post A Comment: