ग़ाज़ियाबाद : राहुल मौर्य। रविवार 5 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम (मुख्य शाखा) द्वारा जल सेवा (सेवा प्रकल्प) के अंतर्गत इंदिरापुरम में 10 स्थानों पर ठंडे पानी के घड़े लगाने की योजना का शुभारंभ किया गया। भीषण तपती धूप में यह सेवा राहगीरों को कुछ राहत प्रदान करेगी।

इसी कड़ी में आज प्याऊ गेट नं 1 शिप्रा रिवेरा, गेट नं 8 शिप्रा रिवेरा, नीतिखंड 1 एवं शक्तिखंड 4 पर लगाए गए। 

इस अवसर पर अध्यक्षा विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, सेवा प्रकल्प प्रभारी निशा मित्तल, अजय वालिया, राजीव शर्मा, पूनम वैश्य, हरिओम, हेमंत वाजपेयी आदि उपस्थित रहे। 

सचिव रविन्द्र तिवारी ने अपने उदबोधन में मुख्य शाखा के सेवा शाखा रुप में जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।




Share To:

Post A Comment: