ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 2 मई को कौशांबी थाना क्षेत्र की कावेरी हाईराइज सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली वरिष्ठ भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के फ्लैट पर धावा बोलकर दो हमलावरों ने कातिलाना हमला किया। सिद्धि प्रधान अग्रवाल उस समय घर पर मौजूद नहीं थीं। पिछले कुछ दिनों से वो अपने मायके गई हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही वो अपने घर के लिए रवाना हो गईं। हमलावरों ने सिद्धि प्रधान अग्रवाल के पति अमित अग्रवाल पर पेट्रोल डालकर उन्हें ज़िंदा जलाने का प्रयास किया।

घटना आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है। हमलावरों ने अमित अग्रवाल के साथ बुरी तरह मारपीट की। उन्हें एमएमजी अस्पताल, ग़ाज़ियाबाद में भर्ती किया गया है।

इस सनसनीखेज घटना से सोसायटी के लोग ख़ौफ़ में हैं। साथ ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना मिलते ही एसएचओ थाना कौशांबी संजय सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच करने में जुट गए हैं। वारदात के संदर्भ में डीसीपी ट्रांस हिंडन दशरथ पाटिल ने बताया कि इस आपराधिक मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सभी एंगिल से जाँच कर रही है।



Share To:

Post A Comment: