प्रयागराज : बृजेश कुमार। पांचवें चरण के लखनऊ के चुनाव प्रचार के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय व युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद सौरभ यादव आदि ने अपने साथियों के साथ रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में जनसंपर्क व चुनाव प्रचार किया।
युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व राज्यपाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र भाजपा प्रयागराज के लोकसभा प्रत्याशी पंडित नीरज त्रिपाठी से उनके निवास स्थान सिविल लाइन अशोकनगर में शिष्टाचार भेंट की तथा प्रयागराज में प्रचंड जीत के लिए मंथन किया।
इस अवसर पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ में रहने वाले प्रमुख लोगों में डीएन मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता, ओम प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, शिवरतन गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता, उमेश चंद केसरवानी वरिष्ठ अधिवक्ता, चंदन भट्ट लोकसभा सहसंयोजक सोशल मीडिया विभाग महानगर प्रयागराज, अश्वनी गुप्ता एडवोकेट, अजीत प्रताप सिंह, प्यारे राम यादव, जितेंद्र त्यागी, रूद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: