ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 12 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत इंदिरापुरम न्याय खंड एक में ठंडे पानी के घड़े "जल प्याऊ सेवा" प्रारंभ की गई।
परिषद द्वारा घड़े लगवाकर इस भीषण तपती धूप में राह चलते राहगीरों को ठंडा जल पीने की व्यवस्था की गई। जिससे सभी राहगीरों को राहत महसूस हुई।
शाखा संरक्षक हेमंत वाजपेयी ने कहा कि परिषद के द्वारा लगभग 100 स्थानों पर ये जल प्याऊ सेवा की व्यवस्था की जाएगी।
देखें वीडियो: -
शाखा सचिव रविन्द्र तिवारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठंडे जल की व्यवस्था करने से सभी को राहत मिल रही है। उन्होंने इस सेवा में आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।
देखें वीडियो: -
इस जल प्याऊ सेवा कार्य में प्रमुख रूप से इंदिरापुरम मुख्य शाखा से शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेई, शाखा सचिव रविंद्र तिवारी, आर्य समाज इंदिरपुरम के संस्थापक विनोद त्यागी, इंदिरापुरम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव तेवतिया, सामाजिक कल्याण सेवा समिति के महासचिव राजेंद्र सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सह सचिव धनराज सिंह राठौर, सह सचिव कैलाश पांडेय, सह सचिव योगेश कुमार, सलाहकार सतीश कसाना, पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित रहकर इस पुनीत कार्य में सहयोग एवं सहभागी बनकर धर्म लाभ प्राप्त किया और आगे भी इस जल सेवा कार्य को करने का प्रण लिया।
Post A Comment: