ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 16 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम (मुख्य शाखा) द्वारा शक्ति खंड 4, इंदिरापुरम, गली नंबर 7 गेट पर जल सेवा के अंतर्गत जल प्याऊ सेवा कार्य (25वां) का आरंभ राहगीरों के लिए किया गया।
इस सेवा की जिम्मेदारी शाखा की पर्यावरण प्रभारी अंजना सिंह एवं रश्मि तिवारी ने ली।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेई, शाखा संयोजक अरुण शर्मा, शाखा अध्यक्षा विनीता बाजपेई, शाखा सचिव रविंद्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, सदस्य अनिल गुप्ता, पीपी मल्होत्रा एवं नागपाल जी उपस्थित रहे।
सभी ने इस नेक कार्य की प्रशंसा की एवं इस जल सेवा कार्य की निरंतर वृद्धि करने का संकल्प लिया।
Post A Comment: