ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 9 अप्रैल को श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चौधरी छिद्दा सिंह यादव कंपाउंड, लाल कुआं पर दूसरा रेड टेनिस बॉल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में ग़ाज़ियाबाद तथा आसपास की 8 बेस्ट टीम प्रतिभाग कर रही हैं। इस टूर्नामेंट में सारे मैच नॉक आउट होंगे। टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच "अनमोल चैंपियन किंग" बनाम "मूनलाइट ड्रिफ्टर" के बीच हुआ। जिसमें मूनलाइट ड्रिफ्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर बनाया। 

इस मैच में बेस्ट बैट्समैन साइनस रहे, जिन्होंने सिर्फ 53 बालों में 109 रन की पारी खेली। मैच के बेस्ट बॉलर निशांत कुमार रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। 

इसके बाद दूसरी टीम अनमोल चैंपियन किंग बैटिंगकरने उतरी तथा 191 रनों का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में सिर्फ 149 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टीम अनमोल चैंपियन किंग की तरफ से विकास ने 36 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए अकेले डटे रहे। उसके बाद अनमोल चैंपियन किंग की तरफ से बोलिंग करते हुए मंतानु यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।




Share To:

Post A Comment: