ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 9 अप्रैल को श्रीराम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चौधरी छिद्दा सिंह यादव कंपाउंड, लाल कुआं पर प्रथम रेड टेनिस बॉल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आग़ाज़ हुआ।
इस टूर्नामेंट में ग़ाज़ियाबाद व आसपास की 12 बेस्ट टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें प्रथम मैच 'बमहेटा किंग' बनाम 'राइजिंग स्टार' के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में बमहेटा किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का स्कोर बनाया। मैच में अरुण कुमार ने सर्वाधिक 44 बालों पर 90 रन बनाये।
स्कोर का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार ने बेहतरीन खेल दिखाया और चार ओवर शेष रहते हुए यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
राइजिंग स्टार की तरफ से अतुल ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। मैच के दौरान बेस्ट बॉलर आदित्य सिंह रहे जिन्होंने मात्र 9 रन देकर चार विकेट लिए। 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब अतुल को मिला, जिन्होंने 77 बहुमूल्य रन बनाने के साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का परिचय दिया। अतुल ने 5 बेहतरीन कैच पकड़ने के साथ-साथ अपनी टीम के लिए बेहतरीन फील्डिंग की एवं अपनी टीम के पक्ष में काफी रन रोक कर टीम को विजय दिलाई।
Post A Comment: