ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 23 अप्रैल को इंदिरापुरम शिप्रा रिवेरा मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कामकाजी दिवस होने के बावजूद भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जो हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ़ रहे देश का प्रतीकात्मक उदाहरण रहा।
प्रातः चोला श्रंगार विशेष आरती, तत्पश्चात सामुहिक सुन्दर काण्ड पाठ, 56 भोग प्रसाद एवं विशाल भंडारा आयोजित किया गया। शाम को 11 बार सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, भव्य आरती एवं 56 भोग प्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों युवाओं युवतियों ने भक्तिमय भाव से पंक्तिबद्घ होकर, भक्ति एवं आस्थापूर्वक हनुमान जी को भोग अर्पित कर प्रसाद लिया। सभी युवाओं ने व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण कार्य को प्रतिपादित किया।
इस अवसर पर प्रद्युम्न तिवारी, संदीप पाण्डेय, कशिश मिश्रा, नंदिनी मिश्रा, ध्रुव जैन, लक्ष्य अग्रवाल, ध्रुव वर्मा, आस्था भदोरिया, आयुषी, आशी राजपूत, सोमैया पाण्डेय, लता कांडपाल, माधुरी चौबे, रविन्द्र तिवारी, प्राण मल्होत्रा, दिनेश शर्मा, हेमंत वाजपेयी एवं विनीता वाजपेयी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Post A Comment: