नोएडा : बृजेश कुमार। रविवार 21 अप्रैल को खोड़ा स्थित 'कुंती मेमोरियल पब्लिक स्कूल' में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

ये आयोजन 'कुंती मेमोरियल पब्लिक स्कूल' के प्रबंधक अमन शर्मा ने अपने पिताजी की पुण्य तिथि के अवसर पर करवाया था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवार मित्र एवं समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

संवाददाता से बातचीत में अमन शर्मा ने बताया कि हम पिताजी की पुण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन स्कूल प्रांगण में करते हैं।

देखें वीडियो: -

सुंदरकाण्ड पाठ के पश्चात आरती हुई। सभी ने बारी बारी आरती की। तत्पश्चात हवन किया गया। अमन शर्मा और उनकी पत्नी ने श्रद्धा पूर्वक हवन किया। 

सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने श्रद्धा पूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर अमन शर्मा, परिवार के लोग, जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद त्यागी, बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक योगेश बसवाल आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: