ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 10 अप्रैल को मिल्टन ऐकेडमी करहेड़ा में श्री रामायण संस्कार परीक्षा में प्रतिभाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को श्री राम सेवा समिति तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र दिए गए। 

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री सुनील चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में शैक्षिक शिक्षा के अलावा धार्मिक, मानसिक और आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है। जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि श्री राम के जीवन चित्रण से प्रेरणा लेनी चाहिए और उसको अपने व्यवहारिक जीवन में उतारकर वर्ग एवं जात पात रहित एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। 

परीक्षा में कुल 101 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मोहिनी शर्मा प्रथम, दीप्ति राणा द्वितीय तथा कार्तिक सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रमाण पत्र  विद्यालय संस्थापक योगेंद्र सिंह चौहान तथा विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह सेवा प्रमुख योगेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बांटे गए।

कार्यक्रम का संचालन महानगर सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद राहुल सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में  दीपक अग्रवाल, मनु राज कौशिक, भारती चौहान तथा योगेश चौहान आदि मौजूद रहे।



Share To:

Post A Comment: