ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग़ाज़ियाबाद सौरभ यादव, संदीप त्यागी रसम, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय ने राष्ट्रध्वज फहराकर हरी झंडी दिखाते हुए मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग़ाज़ियाबाद सौरभ यादव, संदीप त्यागी रसम, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सेंगर के द्वारा जूनियर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नंदग्राम स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नंदग्राम क्षेत्र के सभी विद्यालयों से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों के एकत्रीकरण के पश्चात बैंड बाजे की धुन के साथ मतदाताओं को जागरुक करते हुए रैली का आयोजन किया गया। 

विद्यार्थियों के हाथों में 'मतदान जरूरी है शत् प्रतिशत मतदान हो' जैसे स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं जन सामान्य को आकर्षित कर रही थीं। इस रैली में विद्या विकास पब्लिक स्कूल, रॉयल पब्लिक स्कूल, नंदिनी पब्लिक स्कूल, लवली पब्लिक स्कूल, तक्षशिला कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश लोहानी, हरि ओम सिसोदिया, उत्तम कुमार, अनिल गर्ग, नमन गर्ग, पुष्पेंद्र तोमर, रवि वार्ष्णेय, प्रत्येक विद्यालय से अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने भी इस रैली में भाग लिया। रैली में बच्चों के साथ चलते हुए जन सामान्य को मतदान के लिए प्रेरित किया।



Share To:

Post A Comment: