ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। योगी राज में इंदिरापुरम में स्ट्रीट लाइट ठीक करने में जीडीए आजकल त्वरित कार्रवाई कर रहा है। इंदिरापुरम मंगल चौक से लेकर गली नंबर 2, नीतिखंड एक की सभी स्ट्रीट लाइट एक सप्ताह से जल नहीं रहीं थीं। क्षेत्रीय निवासियों के परेशानी बताने पर सोमवार को पत्रकार बृजेश कुमार ने जीडीए में शिकायत की। 

मंगलवार को ही विभाग से लोकेश पाल और कपिल तोमर स्ट्रीट लाइट ठीक करने पहुँचे तो लगभग 50 मीटर केबल वायर गायब पाया। जिसकी वजह से सारी स्ट्रीट लाइट जल नहीं रहीं थीं।

लोकेश पाल और कपिल तोमर ने नई केबल वायर लाकर डाली तो सारी स्ट्रीट लाइट जल उठीं।

क्षेत्र के लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए जीडीए की तारीफ़ भी की।



Share To:

Post A Comment: