ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 23 मार्च को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा द्वारा शिप्रा श्रृष्टि सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में शाखा अधिष्ठापन समारोह एवम होली मिलन का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 2024 - 25 सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ।  प्रांतीय कार्यकारिणी  के महासचिव कवित बंसल ने शाखा अध्यक्ष के लिए विनिता वाजपेयी, सचिव पद पर रविन्दर तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर  नरेन्द्र श्रीवास्तव, महिला संयोजिका पद पर रिचा वालिया एवं  संस्था के  सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।

उसके पश्चात् सदस्यों ने होली के गीतों कविताओं एवं श्रीराधा कृष्ण के रूप  में झांकियों गीत संगीत कार्यक्रम में भजनों के साथ फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में 120 सदस्य उपस्थित रहे।

शाखा के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष 2023- 24 पंकज सक्सेना, वित्त सचिव मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका तरूणा शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर लोकेश शर्मा, प्रांतीय चेयरपर्सन वरिष्ठ जन सम्मान विनेश सिंह, हरीश मिश्रा, लोकेन्द्र श्रीवास्तव, सुधा कपूर, कार्यक्रम संयोजक अरूण शर्मा, प्रांतीय सेवा प्रमुख हेमन्त वाजपेयी,  सुमित त्यागी, विश्वदीप त्यागी, नीरज त्यागी, अजय वालिया, माधवी शर्मा, विभा मित्तल, वरिष्ठ सदस्य राजकुमार अग्रवाल, डॉ एनडी वर्मा, डॉ प्रीति सिंघल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व सचिव नीरज सक्सेना ने किया।



Share To:

Post A Comment: