ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 17 मार्च को 60,000 से भी अधिक बच्चों को चलने फिरने के काबिल बना चुके प्रसिद्ध वरिष्ठ डॉ. जेके जैन इलाहाबाद व डॉ. तपस पाल द्वारा सेबेराल पालसी, जन्मजात विकलांगता एवं बच्चों की हड्डी से सम्बन्धित रोगों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोरेक फिजियोकेयर, सैक्टर 11 वसुंधरा गाजियाबाद में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता, प. अशोक भारतीय, अनिल मेहरा, समीर शर्मा व ठाकुर अरुण कुमार सिंह ने शिविर पर जाकर दोनों ही डॉ. द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और इस तरह के शिविरों के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
Post A Comment: