ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 23 मार्च को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा का अधिष्ठापन कार्यक्रम एवं होली मिलन कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ शिप्रा सृष्टि इंदिरापुरम में मनाया गया।
इंदिरापुरम शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों का चयन कर इस कार्यक्रम में तीसरी बार रविंद्र तिवारी को शाखा सचिव पद के दायित्व की वर्ष 2024 - 25 के लिए शपथ दिलाई गयी।
इसके साथ ही लगातार दूसरी बार वर्ष 2024-2025 के लिए विनीता बाजपेयी को शाखा अध्यक्ष, नरेंद्र श्रीवास्तव को शाखा कोषाध्यक्ष एवं रिचा वालिया को शाखा महिला संयोजिका के दायित्व पर शपथ दिलाई गयी।
इन सभी को दायित्व बोध की शपथ अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय महासचिव कवित बंसल ने दिलाई।
इस अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम के उपरांत राधा कृष्ण की मनोरम झाकियाँ, फूलों की होली एवं परिषद परिवार सदस्यों के नृत्य, रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रांतीय वित्त सचिव मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका तरुणा शर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर लोकेश शर्मा, प्रांतीय चेयरमैन अरुण शर्मा, शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेयी, विभा, विनेश, पूर्व सचिव नीरज सक्सेना, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक अंकुर अग्रवाल, अजय वालिया, रुचि सक्सेना, आभा शर्मा, नीना तिवारी, शालिनी सक्सेना, मीनाक्षी सक्सेना, प्राण मेहरोत्रा, बाला मेहरोत्रा, माधवी शर्मा, छतर सिंह, अंजना सिंह, संजय मित्तल, निशा, राजकुमार अग्रवाल, विनय त्यागी, सुमित त्यागी, नीरज त्यागी, लव प्रकाश मिश्रा आदि 120 सदस्य परिवार उपस्थित रहे।
Post A Comment: