ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 31 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता रेलवे बोर्ड सदस्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा के निवास स्थान 262 ए राम नगर गाजियाबाद में व्यापारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश हित में प्रातः 10:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

रक्तदान शिविर का शुभारंभ बालकिशन गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आह्वान किया तथा रक्तदान करने वाले तथा रक्त को प्राप्त करने वाले दोनों को उपयोगी बताते राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अनोखे प्रयास मानव जीवन रक्षार्थ रक्तदान शिविर के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। 

उन्होंने कहा रक्तदान करने वाले के इस महत्वपूर्ण दान देने वाले के जीवन में रक्त पतला होने के साथ ही अनेकों बीमारी से बचने तथा रक्त ग्रहण करने वाले का अपना जीवन बचाने सहित कम से कम 3 व्यक्तियों का जीवन बचाने में उपयोग होता है। 

इस अवसर पर बालकिशन गुप्ता ने सभी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील करते हुए रक्त के अभाव को खत्म करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने हिंदू-मुस्लिम सभी के रक्त का एक जैसा रंग तथा एक जैसा रक्त बताते हुए आपस में सदभावना रखते हुए मानव जीवन को बचाने के लिए सदैव तत्पर रहने का निवेदन किया।

जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल तथा रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया। शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों का परीक्षण किया गया और 76 लोगों ने रक्तदान किया।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने 34वीं बार व संदीप त्यागी रसम ने 32वीं बार रक्तदान तथा प्रमोद गुप्ता ने 30 वीं बार रक्तदान किया। नितिन वैद्य ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया। रक्तदान करने से वजन नियंत्रित, दिल का स्वास्थ्य अच्छा व शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है तथा ब्लड प्रेशर नियमित रहता है। 

एमएमजी अस्पताल से डॉ संदीप पवार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार, मोनेन्द्र सिंह, सुरेंद्र, पायल, विकेश, रवि ने रक्तदान शिविर में पूरी निष्ठा से अपनी भूमिका निर्वहन की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय, राजेश वर्मा, पार्षद नीरज गोयल, संदीप त्यागी रसम, पंकज भारद्वाज, भारत भाटी, प्रवीण बत्रा, सौरभ यादव, विनोद त्यागी, संजीव तेवतिया, प्रमोद गुप्ता, अमित वर्मा, रोहित यादव, आशु पंडित, उमेश, नितिन वैद, अमित कुमार वर्मा, आकाश जैन, सार्थक, तनिष्क, रामप्यारे यादव, प्रमोद गुप्ता, पूजा गुप्ता, रश्मि वर्मा, शालू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: