ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 24 मार्च को भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक एवम वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा एडवोकेट और उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा द्वारा शक्ति खण्ड 2, इंदिरापुरम स्थित हर्षा सिटी मॉल के टी प्वाइंट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।
होलिका दहन में हज़ारों भक्तों ने भाग लिया और भक्त प्रह्लाद की जय के नारों के साथ होलिका मां की पूजा और परिक्रमा की।
सतीश शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा शर्मा ने एक दिन पहले ही हर्षा सिटी मॉल के टी प्वाइंट पर चौक पूजकर होलिका को स्थापित कर दिया था। इस कारण होलिका दहन के दिन प्रात: काल से ही महिलाओं ने होलिका की पूजा अर्चना और परिक्रमा शुरू कर दी थी। फिर रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के मुहूर्त समय में पंडित धीरज शास्त्री द्वारा अग्नि प्रज्वलित की गई।
उक्त धार्मिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी व पत्नी तवलीन बक्शी, पार्षद धीरज अग्रवाल व पत्नी नूपुर अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा (हींग वाले), वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, करुण शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अपर्णा मिश्रा, अंकित गुप्ता आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सतीश शर्मा ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।
Post A Comment: