रोहतक : बृजेश कुमार। युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने कहा कि मठ अस्थल बोहर, रोहतक में स्थित श्री बाबा मस्तनाथ वार्षिक मेला व विशाल कुश्ती दंगल में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मठ के महंत बाबा बालक नाथ योगी जी महाराज का विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 

देश- विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सिद्ध पीठ के दर्शन करते हुए बाबा बालकनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान राष्ट्रीय सचिव भाजपा ओम प्रकाश धनकड़ व राजस्थान सरकार गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम, मस्तनाथ विश्वविद्यालय की उप कुलाधिपति डा. अंजना राव, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया व सतीश नांदल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा का विशेष तौर पर स्नेह व आशीर्वाद मिला। 

मेले में देश विदेश से पधारे नागा साधु संत महत्माओ का विशेष तौर पर युवा भाजपा नेता सौरभ यादव को आशीर्वाद मिला। जिनमे प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय योगी महासभा के महामंत्री बाबा योगी चैतन्य नाथ जी, अठारह रमतो के महंत योगी समुंद्रनाथ जी, बारह रमतो के महंत योगी बाबा कृष्ण नाथ जी, आलमपुर भिवाडी मंदीर के महंत योगी आदित्यनाथ जी, पुणे महाराष्टृ के महंत योगी कृष्ण नाथ जी, मोहाली पंजाब के योगी रामनाथ जी महाराज, मुख्य महंत प्याला कुटी बाबा मंगलनाथ जी, योगी देवेंद्र नाथ जी (हथवाला जिंद), योगी बाबा बिजेंद्र नाथ जी, कुरूक्षेत्र के योगी तेजनाथ जी महाराज, योगी छोटूनाथ जी (अमृतसर), योगी श्रद्धानाथ महाराज जी, जिंद हरियाणा के योगी बालकनाथ महाराज जी, मथुरा के योगी शैलेंद्र नाथ जी आदि रहे। 

राजस्थान सरकार गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बैढम व विश्व कुश्ती चैंपियनशिप रजत व कांस्य पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट ने उपस्थित रहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान अन्य प्रतिष्ठित लोग व भक्तजनों में प्रमुख तौर पर पीसी गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता नारनोल महेंद्रगढ़), सुमेर सिंह यादव (पूर्व चेयरमेन नारनोल महेंद्रगढ़), वरिष्ठ भाजपा नेता तिजारा देश पाल यादव, राव विवेक यादव गुरुग्राम, भाजपा नेता विक्रम यादव, नवीन यादव, भाजपा नेता अभिमन्यु, हरविंदर, प्रदीप रोहतक, मंजीत यादव सोहना, शिव कुमार गोयल, जांगिड़ जी टपुकडा, प्रमोद कुमार मानेसर, राहुल दलाल, जितेंद्र त्यागी, अभिषेक, अजय, मनोज, संजय आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: