ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 17 मार्च को नंदग्राम स्थित बी ब्लॉक में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ‘नंदग्राम चित्रांश वेलफेयर एसोसिएशन’ के तत्वावधान में सुबह पूजा-आरती के बाद छठ घाट प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। भजन-कीर्तन के साथ-साथ भगवान चित्रगुप्त की जय और श्रीराम के जयकारों से पूरा नंदग्राम गूंज उठा। दोपहर में 41 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उसके बाद होली मिलन समारोह मनाया गया।
कायस्थ समाज के उत्थान के लिए काम कर रही संस्था ‘नंदग्राम चित्रांश वेलफेयर एसोसिएशन’ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद वीरेंद्र त्यागी, विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद चित्रांश महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्त एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन और अतिथि भाजपा नेता दिनेश त्यागी उर्फ बबली के अलावा अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थि रहे। कई अन्य कायस्थ समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने एसोसिएशन की पूरी टीम की सराहना की।
संस्थापक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: आठ बजे भगवान चित्रगुप्त की पूजा-आरती और भजन-कीर्तन के साथ किया गया। उसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कई स्थानीय युवा भाजपा नेताओं ने भी यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रविवार की दोपहर करीब एक बजे भंडारा शुरू किया गया। अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव, निभा श्रीवास्तव, सरिता यादव और शशि श्रीवास्तव का पटका पहनाकर व फूल-माला से स्वागत-सत्कार किया गया। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ और बीच-बीच में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजन श्रीवास्तव, विभाकर कुमार श्रीवास्तव, दयासिंधु प्रसाद, विजय श्रीवास्तव, वीएन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार अंबष्ठ, पवन कुमार पंकज, प्रभाकर कुमार, पंकज श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा, अभय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, धन्जय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजीव कांत, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: