ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 24 मार्च को वार्ड-79 के जनसेवक प्रमोद तिवारी ने वार्ड-79 के सभी परिवारों को एक साथ लेकर फिर से एक और सफल और सुंदर होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न किया।
इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने एक सामाजिक संस्था का नामकरण भी किया। सामाजिक संस्था का नाम है "केशव होली मिलन परिवार वार्ड 79"।
शिवाजी पार्क न्यायखण्ड एक इंदिरापुरम में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्रमोद तिवारी और वार्ड 79 परिवार ने होली मिलन समारोह मनाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान कृष्ण एवं राधा की झांकी रही। सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर आपस में होली की बधाई दीं। कार्यक्रम में महिलाओं ने होली गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
देखें वीडियो: -
प्रमोद तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाइयों और बहनों का अपने हृदय से बहुत बहुत आभार और आप सभी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन और वंदन। उन्होंने कहा हमारे वार्ड-79 के पूरे इंदिरापूरम परिवार की तरफ से जो इतना स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिला है। इसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा और सदैव आपके सुख दुःख में शामिल रहूँगा।
Post A Comment: