ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 6 फ़रवरी की शाम से ही इंदिरापुरम के मंगल बाज़ार चौक पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नज़र आये।

ज्ञात है कि प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाज़ार में अक्सर ट्रैफिक जाम की शिकायत रहती है। इसी स्थान पर भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी होने की कई घटनायें भी हो चुकी हैं।

इन सबके मद्देनजर 6 फ़रवरी को मंगल चौक पर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद नज़र आई। इस दौरान ना तो पुलिसकर्मी किसी ऑटो रिक्शा को यहाँ रुकने दे रहे थे, ना किसी गाड़ी या ठेली को इधर उधर खड़ी होने दे रहे थे। मंगल चौक पूरी तरह से खुला और साफ नज़र आ रहा था।

मौके पर मौजूद अभयखण्ड पुलिस चौकी के प्रभारी सौरभ राठौड़ ने बताया कि अब से प्रत्येक मंगलवार को पुलिस यहाँ पर गश्त करेगी। किसी ने ज़रा भी गड़बड़ करने की कोशिश की तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

मंगल चौक पर पुलिस को एलर्ट देखकर जनता ने भी राहत महसूस की। ख़रीदारी करने आये लोगों ने कहा कि पुलिस को यहाँ मौज़ूद देखकर हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।



Share To:

Post A Comment: