ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 14 फरवरी को 'सामाजिक कल्याण सेवा समिति' (रजि.) द्वारा चेयरमैन कार्यालय, न्याय खंड --2, इंदिरापुरम में समिति के सलाहकार साहिल खान का जन्मदिन एवं सलाहकार सतीश कसाना की वैवाहिक वर्षगाँठ तथा विमला रावत व जगमोहन सिंह रावत की शादी की सालगिरह समिति के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।
समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर, चेयरमैन द्वारा सभी को पीला पटका पहनाकर उन्हे सम्मानित किया गया और केक काटकर बधाई एवं शुभ कामनाएं दीं गईं।
कार्यक्रम में जलपान की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी। सभी ने केक के साथ साथ मिठाई, समोसे एवं कोल्डड्रिंक का आनंद उठाया।
इस अवसर पर सामाजिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, चेयरमैन विनय त्यागी, सचिव भोला कुमार, सहसचिव वीरेंदर सिंह रावत, क्षेत्रीय प्रभारी राजेश चतुर्वेदी, सदस्य भगवान ठाकुर एवं अन्य समिति के सहयोगी सदस्य आदि उपस्थित रहे और सभी ने शुभ कामनाएं दीं।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
Post A Comment: