ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 28 फरवरी 2024 को सायंकाल ज्ञानखंड 4 इंदिरापुरम के सुमित्रा कॉम्प्लेक्स परिसर से "स्थानीय निवासी कार्यकर्ता उम्मीदवार खोज कैंडल मार्च" निकाली गई।

इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने कहा कि जब स्थानीय कार्यकर्ता उम्मीदवार होगा तब सभी समस्याओं का समाधान होगा और तभी न्याय होगा।

मतदाताओं को संबोधित करते हुए संदीप त्यागी रसम ने कहा जब आप खुद से ही झूठ बोलने लगे तो आपको सच कौन बताएगा, गहरी खाई ही पर्वत सी ऊँची लगने लगे तो सच कौन समझाएगा।

संदीप त्यागी रसम ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में देशभर में सभी लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय निवासी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनने का अवसर मिले। लगभग एक समान मत संख्या के चुनाव क्षेत्र हों। जिससे मतदाताओं का अवमूल्यन बंद हो सके।

इन विषयों पर जन जागरण करते हुए कैंडल मार्च किया गया और स्थानीय स्तर पर जन सामान्य को चुनाव के इन गंभीर पहलुओं से अवगत कराया गया। जन सामान्य ने इन विषयों को सराहते हुए स्थानीय उम्मीदवार को वोट देने का आश्वासन दिया।

इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी, संदीप त्यागी रसम, संजीव तेवतिया, पुष्पेंद्र तोमर, विनोद कुमार, आदेश गुर्जर, दिनेश सिसोदिया, जयवीर सिंह, हितेश राजवंशी, नवीन त्यागी, संजय त्यागी, दिग्विजय सिंह, हर्ष भाटिया, प्रदीप गुप्ता, नीरज त्यागी, शुभम त्यागी, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: