ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 4 फरवरी को बारिश के बाद धूप खिली तो इंदिरापुरम नीतिखंड एक स्थित अवंतीबाई पार्क (हाँथी पार्क) में छोटे बच्चों की पार्टी का दृश्य दिखाई दिया।
दरअसल 'जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन' में पढ़ने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को इस पार्क में कर दिखाया है।
अभियान चलाकर 22 जनवरी को बच्चों ने पार्क में सफाई पूरी की और 26 जनवरी तक सभी वृक्षों को तिरंगे के रंगों से रंग कर खूबसूरत बना दिया।
बदहाल पार्क का कायाकल्प करने वाले बच्चों को 4 फरवरी रविवार को ब्रेडपकौड़ा जलेबी पार्टी दी गई। सभी बच्चों ने जमकर पार्टी का आनंद उठाया।
देखें वीडियो: -
'जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन' की संस्थापिका जया रावत ने बताया कि हम सप्ताह के सातों दिन यहाँ रहते हैं। 5 दिन बच्चों को पढ़ाया जाता है और 2 दिन बच्चे पार्क की सफाई करते हैं। इस कूड़े को कलेक्ट करके रीसाइक्लिंग के लिए दिया जाता है। इस प्रकार से ये झुग्गी झोपड़ी के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता और देश प्रेम का पाठ भी पढ़ते हैं।
जया रावत ने बच्चों को पार्टी देने वाले गगन जैन और उनके परिवार को धन्यवाद भी दिया।
Post A Comment: